Sunday, January 27, 2019

जाने क्या है नाड़ी ज्योतिष विद्या का महत्व और इसके रहस्य के बारे में


ये तो हम सभी जानते है कि ज्योतिष विधा के कई रूप होते है किन्तु जिस विधा की हम बात करने वाले है उसके बारे में बहुत कम लोगो ने सुना और पढ़ा होगा |आज हम ज्योतिष की बड़ी पुरानी विधा नाड़ी ज्योतिष  की बात करने जा रहे है |


 नाड़ी ज्योतिष मूल रूप से दक्षिण भारत में अधिक लोकप्रिय और प्रचलित है, जिसमें यह दावा किया जाता है कि इसमें दुनिया के हर व्यक्ति का भूत, भविष्य और वर्तमान सब कुछ लिखा है और यह सब आज की बात नहीं है। आज से हजारों लाखों साल पहले ही सब कुछ लिख दिया गया था।
इस ज्योतिष विधा में ताड़ पत्र पर लिखे भविष्य के द्वारा ज्योतिषशास्त्री भविष्य कथन करते हैं। इस ज्योतिष की यह एक अनूठी शैली है और ऐसा माना जाता है कि यह विधा भगवान शिव के गण नंदी की देन है जिसको लेकर एक बहुत पुरानी प्राचीन कथा भी प्रसिद्ध है |


इस ज्योतिष विधि की एक और विशेषता ये है कि जहाँ अन्य ज्योतिष विधि में बारह भाव होते हैं जिनसे फलादेश किया जाता है जबकि नाड़ी ज्योतिष विधि में सोलह भाव होते हैं।
आप भी ज्योतिष की इस प्राचीन विधा को सीखकर अपने या किसी भी व्यक्ति के भूत,वर्तमान और भविष्य से सम्बंधित जीवन के बारे में जान सकते है |


इस विधि द्वारा अपना भविष्य जानने या इस ज्योतिष 
विधा को सीखने आदि से सम्बंधित जानकारी के लिए कृपया संपर्क कीजिये :-
Swami Dev Swaroop Shastri Ji,
Osho Astro Meditation Centre,Agra
Contact No :- 09219634387


Facebook Page Link:- https://www.facebook.com/oamastro/

No comments:

Post a Comment