Saturday, February 9, 2019

Learn About Numerology Secrets In Hindi

                                       Learn About Numerology Secrets In Hindi



#Astrologer #DEV_SWAROOP_SHASTRIJI  के अनुसार अंक ज्योतिष  में प्रत्येक अंक का एक प्रतिनिधि ग्रह माना गया है, जिसका संबंधित अंक वाले व्यक्ति के संपूर्ण जीवन पर प्रभाव रहता है। जैसे अंक 1 का प्रतिनिधि ग्रह सूर्य है। इसलिए उस व्यक्ति पर सूर्य का पूर्ण प्रभाव रहेगा। उसके मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, धन का आगमन सबकुछ सूर्य से संचालित होता है। इसी तरह अन्य अंक वालों को भी उस अंक के प्रतिनिधि ग्रह की कृपा प्राप्त होती। 
वैदिक ज्योतिष की तरह अंक शास्त्र  में भी प्रत्येक अंक वाले व्यक्ति की सफलता के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। यदि अपने अंक के अनुसार उपाय करेंगे तो निश्चित रूप से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी।इसके लिए सबसे पहले आपको अपना लाइफ पाथ नंबर पता होना चाहिए। लाइफ पाथ नंबर निकालने के लिए व्यक्ति को अपनी संपूर्ण जन्म तारीख का जोड़ करना होता है। जैसे किसी व्यक्ति की जन्म तारीख 11. सितंबर. 1976 है, तो इन सभी अंकों का जोड़ कर लें। तारीख का जोड़ 2, महीने का जोड़ 9, वर्ष का जोड़ 23 यानी 5, अब इन सभी का जोड़ कर लें तो अंक 7 आएगा। यानी उस व्यक्ति का लाइफ पाथ नंबर हुआ 7 हुआ |
यदि आप भी #Numorology से सम्बंधित कुछ जानना चाहते है या फिर इस विधा को सीखना चाहते है तो कृपया हमसे संपर्क कीजिये :-

#Swami_Dev_Swroop_Shastri
(09219634387)
#Manglam_Vidhya_Peeth_Agra
आप हमे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है :-

No comments:

Post a Comment